Menu
blogid : 7043 postid : 18

स्कॉटलैंड में है पटना!

मोही कहाँ विश्राम...
मोही कहाँ विश्राम...
  • 8 Posts
  • 0 Comment

यदि कोई आपसे पूछे कि “पटना” कहाँ है, तो संभवतः आपका जवाब होगा-“बिहार / भारत”. लेकिन यदि मैं कहूं कि पटना “स्कॉटलैंड” में है, तो क्या आप मानेंगे? आप शायद न मानें, लेकिन ये सच है. जी हाँ! भारत की ही तरह दूर यूरोप के स्कॉटलैंड में भी एक पटना है और नाम की यह समानता केवल एक संयोग नहीं बल्कि उस पटना का संबंध सचमुच बिहार के पटना शहर से है.
सन 1745 में स्कॉटलैंड के एक व्यवसायी विलियम फुलर्टन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बिहार आए थे, (उन दिनों यह बंगाल का ही एक भाग था). फुलर्टन यहां से ब्रिटेन को चावल भेजा करते थे. बाद में उनके भाई जॉन फुलर्टन भी वहां आ गए, जो ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में मेजर जनरल थे और पटना में तैनात थे. यहीं 1774 में उनके बेटे का जन्म हुआ और उसका नाम भी विलियम फुलर्टन ही रखा गया.

जॉन फुलर्टन ने भारत में अंतिम साँसें लीं. इसके बाद फुलर्टन परिवार स्कॉटलैंट लौट गया. तब तक यह परिवार संपन्न और जमींदार परिवार बन चुका था. विलियम फुलर्टन तब तक खदानों के कारोबार शुरू कर चुके थे.

आगे पढ़ें>>

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply